News Nation Logo

Pitru Paksha 2022: मातृ नवमी के बिना श्राद्ध का नहीं मिलता पूरा फल, जानें पितृ पक्ष की इन रहस्यमयी तिथियों का महत्व

Updated : 16 September 2022, 12:52 PM

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष की नवमी तिथि मातृनवमी के कहलाती है. इसे सौभाग्यवती नवमी या सौभाग्यवती श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है. इस बार पितृ पक्ष की यह तिथि 19 सितंबर को पड़ रही है. जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि इस तिथि पर उन महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है जो सुहागिन ही परलोक सिधार जाती हैं.

#PitruPaksha2022 #AnantChaturdashi2022 #GaneshVisarjan2022 #BhadrapadPurnima2022 #PindDaan #PitraTarpan #ShraddhKarm