चेन्नई की इस धमाकेदार जोड़ी ही जिताएगी IPL ट्रॉफी

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

आईपीएल 2021 में चेन्नई को फाइनल तक लाने के लिए जिस जोड़ी की सबसे चर्चा हो रही है वह है सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसी. यदि चेन्नई चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर लेती है तो इस जोड़ीदार की भूमिका सबसे ज्यादा होगी. फाइनल तक के सफर की बात करें तो दोनों बल्लेबाजों ने अब तक पहले विकेट के लिए 1150 रन जोड़े हैं. दोनों के रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों ने पावरप्ले में बेहतरहीन प्रदर्शन किया है. ऋतुराज और डुप्लेसी ने अब तक पहले विकेट के लिए 1150 रन जोड़े हैं. इस सीज़न पावरप्ले में डुप्लेसी का स्ट्राइक रेट 137.2 का है. #IPL #riturajgaikwad

      
Advertisment