New Update
Advertisment
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. आज यानी 14 अक्टूबर को ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल किए जा सकते थे, तीन बजे तक सिर्फ गांगुली ने ही नामांकन कराया, इस लिहाज से देखें तो अब सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय हो गया है, अब सिर्फ औपचारिक ऐलान भर बाकी रह गया है. सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं, अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद उनका करीब दस महीने का कार्यकाल कैसा रहेगा, यह देखना अपने आप में दिलचस्प होगा. सोमवार को सौरव गांगूली ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर राजीव शुक्ला और अन्य बड़े लोगों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया