भारत और न्यूजीलैंड India vs New Zealand के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया. हालांकि यह आगाज अच्छा नहीं रहा. पहले दिन भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वहीं जब तक भारतीय टीम संभल पाती, तब तक बारिश शुरू हो गई और पहले दिन का खेल रोक दिया गया. आज हम यहां आपको पहले दिन के खेल का पूरा हाल आसान भाषा में बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको एक काम करना है, जो बहुत जरूरी है, और वह यह है कि आपको अभी इसी वक्त nn Sports पर आपको क्रिकेट से जुड़ी हर खबर मिल रही है. हम हर दिन आपको मैच खत्म होने के बाद आपको पूरी रिपोर्ट देंगे. वहीं आईपीएल की भी सारी अपडेट्स यहां मिलती रहेंगी. चलिए अब देखते हैं यह रिपोर्ट
#IndiavsNewZealand, #ViratKohli #KaneWilliamson