टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टीम का माहौल बिल्कुल ठीक है और खिलाड़ियों के बीच किसी प्रकार की कोई कलह नहीं है. इसके साथ ही कप्तान ने कहा था कि उनके और रोहित शर्मा के बीच फैली कलह की खबरें महज अफवाह है. विराट ने पीसी में ये साफ किया था कि रोहित के साथ उनके संबंध ठीक वैसे ही खुशनुमा हैं, जैसे पहले थे. लेकिन मौजूदा हालात विराट कोहली के बयानों को बिल्कुल उल्टा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ विराट कोहली द्वारा शेयर की गई फोटो में रोहित शर्मा नदारद रहे तो वहीं दूसरी शिखर धवन की फोटो में उनके साथ रोहित शर्मा दिखाई दे रहे हैं