भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को सैडन पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा. जहां सीरीज में 3-0 से पिछड़ने के बाद कीवी टीम कड़ी मेहनत में जुटी हुई है ताकि सीरीज में सम्मानजनक स्थिति में पहुंच सके. वहीं चौथे मैच में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीत की लय को बरकरार रखते हुए एक और दोहरा शतक जमाना चाहेंगे.