New Update
Advertisment
एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 589-3 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 335 रन बनाए और नॉटआउट लौटे. डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर के साथ मैथ्यू वेड 38 रन के निजी स्कोर पर नाबाद वापस गए. मार्नस लाबुशेन ने भी 162 रनों की शानदार पारी खेली, उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया. अफरीदी ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को केवल 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था.