नीरज चोपड़ा का Gold मेडल बदल सकता है भारतीय खेल का चेहरा

author-image
Sachin Yadav
New Update
Advertisment

आज़ादी से बाद से 19 ओलंपिक्स में शिरकत कर चुका भारत सात दशकों से ट्रैक एंड फील्ड पर खाली हाथ लौटता रहा। लेकिन अब बाज़ी पलटी है। और बाज़ी भी ऐसी पलटी की क्रिकेट के शोर के आगे हवा को चीरता भाला कही आगे चला गया। और हर भारतवासी को ये संकेत भी दे दिया कि सिर्फ क्रिकेट का ही डंका अब भारत में नहीं बजेगा अब हर खेल को इज्जत देनी होगी।

      
Advertisment