एमएस धोनी के लिए दोहरी खुशी, साक्षी धोनी फिर बनने वाली हैं मां!

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये चौथी बार है, जब धोनी की टीम सीएसके ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्‍जा किया है. अब धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेलते हैं, लेकिन आईपीएल में अभी भी वे खेलते रहेंगे. इस बीच एमएस धोनी ने जब चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती, उसके बाद उनकी पत्‍नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा भी मैदान पर मौजूद रहीं. सभी को उन्‍होंने गले लगाया गया और जमकर जश्न भी मनाया. इस बीच जीत की खुशी के बीच इस तरह की भी खबरें सामने आईं कि एमएस धोनी एक बार फिर पिता बनने वाले हैं और पत्‍नी साक्षी धोनी प्रेग्‍नेंट हैं. हालांकि इस खबर की पुष्‍टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

      
Advertisment