एमएस धोनी और CSK : ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है, श्रीनिवासन ने बताया.....

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी वाली आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जिता दी है. ये चौथी बार है, जब सीएसके ने आईपीएल के खिताब पर कब्‍जा किया है. हर बार सीएसके को एमएस धोनी ने ही आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. 15 अक्‍टूबर को यूएई के दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके ने इयोन मोर्नन की कप्‍तानी वाली केकेआर को बुरी तरह से हराकर अपना परचम लहरा दिया है. अब बीसीसीआई और बाकी टीमें भी अगले आईपीएल की तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष और इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने टीम के कप्‍तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍वामित्‍व इंडिया सीमेंट के ही पास है. श्रीनिवासन के बयान से समझा जा सकता है कि धोनी और सीएसके के बीच में आखिर रिश्‍ता किस तरह का है.

      
Advertisment