IPL 13 के करोड़पति खिलाड़ी, यहां देखिए टॉप 5 की लिस्‍ट और कमाई

author-image
Anjali Sharma
New Update
Advertisment

आईपीएल 2020 अब शुरू होने वाला है. इस बार आईपीएल अब 19 सितंबर से नवंबर तक चलेगा, हालांकि फाइनल की तारीख  अभी तय नहीं है, लेकिन इतना तय है कि आईपीएल यूएई में होगा. सभी खिलाड़ी और आईपीएल टीमें आईपीएल की तैयारी में जुट गई हैं. अगर आईपीएल नहीं होता तो बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाइजियों और खिलाड़ियों से लेकर तमाम स्‍टेकहोल्‍डर्स को भारी नुकसान की आशंका थी. लेकिन आज बात करेंगे, उन खिलाड़ियों की जो इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने जा रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ही जब सब कुछ ठीक था, तब आईपीएल का ऑक्‍शन कोलकाता में हुआ था, जिसमें कुल 338 खिलाड़ी शामिल हुए थे. हालांकि बोली केवल 73 खिलाड़ियों की ही लगी. इसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिनकी जबरदस्‍त मांग थी और उनकी बोली करोड़ों तक जा पहुंची, आज इन्‍हीं कुछ टॉप के खिलाड़ियों की बात करेंगे.

#IPL13 #IPL2020 #IPLNews

      
Advertisment