News Nation Logo

MIvsRR : MI ने कैसे जीता मैच, RR क्‍यों हारी, जानिए 5 सबसे बड़े कारण

Updated : 07 October 2020, 08:25 AM

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्‍स की टीम 18.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्‍स के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. 44 गेंदों की उनकी पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए. मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के मारे. हार्दिक पांड्या ने उनका साथ देते हुए अंत में 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने दो विकेट लिए, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिया. लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स ने क्‍या गलतियां की और मुंबई इंडियंस ने कैसे मैच जीत लिया, चलिए जानते हैं, मैच के पांच सबसे बड़े कारण.

#MumbaiIndians #RajasthanRoyals #IPL2020