धोनी के बाइक प्रेम के बारे में सभी फैंस जानते हैं. धोनी को तरह-तरह की बाइक चलाना पसंद है. इस बार भी वो बाइक पर सवार दिखे लेकिन अपनी बेटी जीवा के साथ. सोशल मीडिया पर धोनी का बाइक राइड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल 13 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और धोनी ने कुछ दिन पहले रांची में प्रैक्टिस भी की थी. अपने व्यस्त शेड्यूल से धोनी ने थोड़ा वक्त बेटी जीवा के लिए निकाला और उनको बाइक राइड पर ले गए.
#MSDhoni #Jeeva #BikeRide #IPL #IPL13Season