बेटी जीवा के साथ बाइक राइड पर निकले महेंद्र सिंह धोनी, देखें वीडियो

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

धोनी के बाइक प्रेम के बारे में सभी फैंस जानते हैं. धोनी को तरह-तरह की बाइक चलाना पसंद है. इस बार भी वो बाइक पर सवार दिखे लेकिन अपनी बेटी जीवा के साथ. सोशल मीडिया पर धोनी का बाइक राइड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल 13 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और धोनी ने कुछ दिन पहले रांची में प्रैक्टिस भी की थी. अपने व्‍यस्‍त शेड्यूल से धोनी ने थोड़ा वक्त बेटी जीवा के लिए निकाला और उनको बाइक राइड पर ले गए.

#MSDhoni #Jeeva #BikeRide #IPL #IPL13Season

      
Advertisment