मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2022) की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है. सभी टीमों की नजर बेहतरीन खिलाड़ियों पर बनी हुई है. ऐसे तो सभी खिलाड़ी अपने आप में सर्वश्रेष्ट हैं लेकिन कुछ खास खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके ऊपर सभी टीमों की नजर बनी हुई है. इन्ही प्लेयर्स में से एक नाम अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) का है. आपको बता दें अम्बाती रायडू वो प्लेयर है जिसके ऊपर सभी टीमों की नजरें बनी हुई हैं. हालांकि मेगा ऑक्शन तो चलता रहेगा लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले आपको रायडू से जुड़ी कुछ खास बातें बताना चाहेंगे.
#AmbatiRayudu #AmbatiRayuduLoveLife #MegaAuction2022 #IPL2022