भारत के टेनिस स्टार रहे लिएंडर पेस (Leander Paes) इन दिनों बॉलीवुड की हसीना किम शर्मा (kim sharma) को डेट कर रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद किम शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी. हालांकि कुछ दिनों पहले से ही किम और लिएंडर पेस की नजदीकियों के चर्चे थे. लोगों उनके लव रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगा रहे थे. अब किम में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने साथ में किस और कपल इमोजी का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाई भी देनी शरू कर दी है. किसी फैन ने लिखा रब ने बना दी जोड़ी तो किसी ने बधाई दी.
#LeanderPaes #Kim Sharma #Affair #Bollywood #Tennis #StarLeanderPaes #Instagram #love #loveStory #Relationship