The G के नाम से जाना जाने वाला ये MCG स्टेडियम कई मायनों में खास है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडिमय है. ये ना केवल क्रिकेट बल्कि फुटबॉल के मैचों के लिए भी प्रसिद्ध रहा है. MCG का इतिहास 100 से भी ज्यादा साल पुराना है. 1956 के दौरान इसी मैदान पर ओलंपिक खेलों का आयोजन भी करवाया था. इसके अलावा 2006 में भी राष्ट्रमंडल खेलों का मुख्य केंद्र भी मेलबर्न का ग्राउंड ही रहा था.
#MCG #melbourne #indvspak #t20worldcup2022