किरोन पोलार्ड और अकिला धंनजय का नाम क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. पहले अकिला धंनजय ने हैट्रिक लेकर वेस्ट इंडीज की कमर तोड़ दी उसके बाद किरोन पोलार्ड के तूफान ने टीम को जीत दिला दी. किरोना पोलर्ड ने छह छक्के लगाकर अपना नाम हर्शल गिब्स और युवराज सिंह के साथ जोड़ लिया है जिन्होंने पहले ये कारनामा किया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे और जब धंनयज ने हैट्रिक ली तब ये लगा रहा कि कैरेबियाई टीम हार सकती है लेकिन पोलार्ड के छह छक्कों ने पूरा मैच बदल दिया. अब वेस्ट इंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने बताया है कि कैसे उन्होंने छह छक्के लगाए हैं.