भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक पक्के तौर पर ये पता नहीं चल पाया है कि जसप्रीत बुमराह किस लड़की से शादी करने जा रहे हैं, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि जसप्रीत बुमराह की शादी मॉडल और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी करने जा रहे हैं. हालांकि ये साफ करना जरूरी है कि जसप्रीत बुमराह या फिर संजना गणेशन की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन माना यही जा रहा है कि दोनों की शादी होने जा रही है. देखना होगा कि क्या ये बात सही होती है या फिर केवल अफवाह ही साबित होती है.