Rohit ने दी एक बड़ी सौगात, महीनों बाद टेस्ट टीम में एंट्री करेगा ये घातक प्लेयर

author-image
Radha Agrawal
New Update

#Indian #SriLanka #TestSeries #RohitSharma #RavindraJadeja

T20 सीरीज जीतने के बाद से अब भारतीय टीम (Indian Team) पूरी तरीके से टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने को तैयार है. भारत ने T20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया था. और अब इस 2 टेस्ट मैच की सीरीज में भी भारत यही करना चाहेगा. इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए रोहित शर्मा ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है. क्योंकि रोहित (Rohit Sharma) भी जानते है की यह खिलाड़ी टीम के लिए कितना इम्पोर्टेन्ट है. जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे है वह खिलाड़ी टेस्ट टीम में 3 महीने बाद एंट्री करने जा रहा है.

Advertisment
Advertisment