आईपीएल (IPL) का 14वां संस्करण बीच में रोकना पड़ा था. अब 19 सितंबर से बचे हुए मैच दुबई में शुरू होंगे लेकिन बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल (IPL) के 15वें संस्करण यानी IPL-2022 की तैयारी में जुट गया है. इसमें दो नयी टीमें आईपीएल में शामिल होंगी. यानी अगले आईपीएल में दस टीमें होंगी. हर क्रिकेट प्रेमी यह जानने को उत्सुक है कि यह टीमें किन शहरों से होंगी तो आपको बता दें कि कई शहर इस में दौड़ में आगे माने जा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि शहरों की दौड़ में अहमदाबाद, लखनऊ के अलावा कटक और गुवाहाटी की टीमों पर भी बोली लग सकती है. वहीं, कोच्ची शहर भी बड़े दावेदारों में है. वैसे सबसे ज्यादा संभावना अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें बनने की जताई जा रही है.#IPL2021, #IPL2022, #TwoNewTeams #IPL #Ahmedabad #Lucknow #Cuttack #Guwahati