आईपीएल 2021 को लेकर लगातार ताजा और बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. बीसीसीआई की एजीएम 24 दिसंबर को होनी से है, इसी दौरान आईपीएल को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. लेकिन एजीएम से पहले ही कई बड़ी खबरें निकल कर सामने आ रही हैं. आईपीएल 2021 को लेकर सबसे बड़ा फैसला तो यही लिया जाना है कि इस बार इसमें कितनी टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. अभी तक जो खबरें निकल कर सामने आ रही हैं, उससे पता चला है कि आईपीएल में दस टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, लेकिन अगले साल नहीं, बल्कि आईपीएल 2022 में. यानी आईपीएल 2021 में पहले की ही तरह आठ ही टीमें खेलेंगी.#IPL2021 #IPLauctiondate #ipl2021auctiondetails