IPL : इस खिलाड़ी ने लगाए हैं 300 से ज्‍यादा छक्‍के, बाकी कोई आसपास भी नहीं

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Advertisment

आईपीएल के अब तक 13 सीजन पूरे हो चुके हैं, वहीं 14वां सीजन भी आधा खेला जा चुका है. अब तक आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का कीर्तिमान वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है. जो आईपीएल में कई टीमों के खेल चुके हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 357 छक्‍के अब तक लगाए हैं. क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के अकेले ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने 300 से ज्‍यादा सिक्‍स मारे हैं. छक्‍के लगाने के मामले में क्रिस गेल के आसपास भी दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. इस बार भी क्रिस गेल आपनी टीम पंजाब किंग्‍स के लिए खेलेंगे और इन छक्‍कों में और बढ़ोत्‍तरी करना चाहेंगे. क्रिस गेल के बाद सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का कीर्तिमान एबी डिविलयर्स के नाम पर है. जिन्‍होंने 245 छक्‍के लगाए हैं. वे भी कई टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और इस बार भी आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इस मामले में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंय के कप्‍तान रोहित शर्मा हैं, जिन्‍होंने अब तक आईपीएल में 224 छक्‍के लगाए हैं. रोहित शर्मा अपनी टीम की कप्‍तानी भी करते हैं और मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने वाले भारतीय की बात करें तो रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं.

      
Advertisment