दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के लिहाज से एक खराब खबर सामने आ रही है. पता चला है कि आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में पिछले छह वर्षों में पहली बार गिरावट देखने को मिली है. डफ एंड फेलप्स की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि आईपीएल की इकोसिस्टम वैल्यू 2020 में 3.6 फीसदी घटी है. वैश्विक महामारी के कारण 2020 साल अर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा था और दुनिया में इसकी वजह से खेल गतिविधियां ठप पड़ गई थीं. कई टूर्नामेंटों को स्थगित करना पड़ा था. महामारी का असर आईपीएल पर भी पड़ा और वार्षिक आईपीएल स्टडी के अनुसार पिछले साल आईपीएल इकोसिस्टम वैल्यू 2019 में 47500 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 45,800 करोड़ रुपये रहा, जिसमें करीब 3.6 फीसदी का घाटा देखा गया.