आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियोें के ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है. अब साफ हो गया है कि 18 फरवरी को ऑक्शन होगा. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है. आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी. हमने आपको पहले भी बताया था कि आईपीएल का ऑक्शन 18 या फिर 19 फरवरी को होगा. अब उस पर मोहर लग गई है. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में ही होगा. ये मैच 13 फरवरी से शुरू होगा. दूसरा मैच अपने तय समय पर खत्म हुआ तो ये 17 फरवरी को खत्म होगा, इसके बाद अगले ही दिन यानी 18 फरवरी को ऑक्शन का मंच सज जाएगा.
#IPL2021 #IPL #IPL2021Auction