टीम इंडिया के टॉप स्पिनर यानी हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया है और अब उनके पास कोई टीम नहीं है. हरभजन सिंह को आईपीएल 2018 में चेन्नई ने दो करोड़ में खरीदा था लेकिन पिछले साल ना खेलने के बाद भज्जी को सीएसके ने रिलीज कर दिया है. 11 फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो ओपन है और 18 फरवरी को चेन्नई में मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. काफी फैंस का मानना है कि भज्जी का आईपीएल करियर खत्म हो गया है लेकिन यहां हम आपको कुछ टीमों के बारे में बताने वाले हैं जो भज्जी पर बोली लगा सकती है.