New Update
Advertisment
आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है जिसका आयोजन 18 और 19 फरवरी को होने वाला है. आईपीएल 2021 का मिनी ऑक्शन चेन्नई में होने वाला है. इस साल मिनी ऑक्शन होने वाला है क्योंकि अगले साल 2022 में आईपीएल में दस टीमें होंगी और उसके लिए मेगा ऑक्शन होगा. 20 जनवरी तक सभी टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज की लिस्ट सौंप दी है. इस लिस्ट में टीमों ने बड़े नामों को बाहर कर दिया है. बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने केदार जाधव, पीयूष चावला, हरभजन सिंह को रिलीज किया है. मुंबई इंडियंस ने भी लसिथ मलिंगा को रिलीज किया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एरोन फिंच, राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ और ग्लैन मैक्सवेल को पंजाब ने रिलीज कर दिया है. अब रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्रेंड कर लिया है. ट्रेडिंग विंडो 4 फरवरी तक खुली है.