IPL 2022 Retention List : CSK ने रविंद्र जडेजा से कहा, अभी नहीं....

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Advertisment

आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें अपनी अपनी रिटेंशन लिस्‍ट बनने में लगी हैं. 30 नवंबर को आठ टीमों की रिटेंशन लिस्‍ट सामने आ जाएगी. अभी तक किसी भी टीम की ओर से औपचारिक रूप से इस बारे में ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कई टीमों के नाम सामने आने लगे हैं. इन्‍हीं में से एक टीम है एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स. इस टीम के चार रिटेन होने वाले खिलाड़ी कौन से होंगे, इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. इसमें तो किसी को भी शक नहीं होगा कि कप्‍तान एमएस धोनी को रिटेन न किया जाए, लेकिन बाकी खिलाड़ी कौन से होंगे, इसको लेकर सस्‍पेंस है. हालांकि माना जा रहा है कि टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी रिटेन कर लिए जाएंगे. लिस्‍ट ऑफिशयली जारी की जाए, उससे पहले सीएसके के ट्विटर हैंडल पर एक वाकया घटा, जिसने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा. इसमें सीएसके की ओर से रविंद्र जडेजा से कहा गया है कि अभी नहीं.

      
Advertisment