News Nation Logo

IPL 2022 : लखनऊ और अहमदाबाद के लिए नई मुश्‍किल, अब इतने ही खिलाड़ी...!

Updated : 04 December 2021, 10:45 PM

आईपीएल 2022 की तैयारियों के बीच आठ पुरानी टीमों ने अपने रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है. अब बारी दो नई टीमों यानी लखनऊ और कानपुर की है. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों की भी इस बार आईपीएल में एंट्री हो रही है. 30 नवंबर को आठ टीमों के रिटेंशन लिस्‍ट जारी होने के बाद अब लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से कोई भी तीन खिलाड़ी अपने पाले में कर सकती हैं. ये सारा काम उन्‍हें ऑक्‍शन से पहले करना है. इसके लिए शर्त ये है कि वे दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को ही खरीद सकती हैं. आईपीएल की जो पुरानी आठ टीमें उनमें से भी कई टीमों ने तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं. हालांकि दिक्‍कत अब ये आ रही है कि आठ टीमों ने कई बड़े बड़े खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं, जिसकी संभावना नहीं थी. अब उनमें से केवल तीन ही खिलाड़ी चुनने में इन टीमों को दिक्‍कत आ रही है, यही कारण है कि रिटेंशन लिस्‍ट जारी होने के इतने दिन बाद भी अभी तक किसी भी टीम ने कोई भी खिलाड़ी अभी तक नहीं खरीदा है.