IPL 2022 Mega Auction Updates : आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी में हो सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले आईपीएल की आठ टीमों को अपने चार खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी जिन्हें टीमें रिटेन करने जा रही हैं. इसकी आखिरी तारीख बीसीसीआई ने 30 नवंबर तय की है. इस बीच ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि मेगा ऑक्शन होने के कारण कुछ टीमें अपने बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती हैं. इतना ही नहीं कुछ टीमें अपने कप्तान भी बदल सकती हैं. ऐसी ही एक टीम है पंजाब किंग्स, जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. पंजाब किंग्स की टीम उन टीमों में शामिल है, जो पहले आईपीएल से खेल रही है, लेकिन अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. इस वक्त टीम के कप्तान केएल राहुल हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि दो साल कप्तान होने के बाद भी लोकेश राहुल अपनी टीम को प्लेऑफ्स तक में नहीं ले जा पाए हैं, इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा. ऐसे में कई टीमों की नजर उन पर हो सकती है.
IPL 2022 Mega Auction: ये खिलाड़ी हो सकता है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी
New Update
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us