New Update
Advertisment
आईपीएल 2022 की तैयारियां जारी हैं. लगातार कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रहे हैं. अब पता चला है कि बीसीसीआई की ओर से अहमदाबाद की नई आईपीएल टीम को इसमें शामिल होने की हरी झंडी मिल गई है. यानी जो मामला फंसा हुआ था, वो अब साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि अब केवल ऐलान बाकी रह गया है, आने वाले कुछ ही घंटों में इसका ऐलान किया जा सकता है. वहीं लखनऊ की टीम का तो मामला साफ है और कोई भी दिक्कत की बात नजर नहीं आ रही है. यानी जो एक दो बाधाएं थी, वो अब दूर हो गई हैं. साथ ही मेगा ऑक्शन की तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. लेकिन अब सवाल यही है कि लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का आईपीएल में नाम क्या होगा और इनका लोगो क्या होगा.