IPL 2022 Mega Auction Date : कब होगा मेगा ऑक्‍शन, क्‍या होगी तारीख

author-image
Pankaj Mishra
New Update

आईपीएल 2022 की तैयारियां जारी हैं. लगातार कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रहे हैं. बीसीसीआई ने दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि आईपीएल का मेगा ऑक्‍शन कब होगा. इस बार दस टीमों का आईपीएल होगा, इसलिए मेगा ऑक्‍शन का भी आयोजन किया जाना है. हालांकि अब ये साफ हो गया है कि आईपीएल की आठ पुरानी टीमें अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके लिए बीसीसीआई ने दो ऑप्‍शन दिए हैं. पहला तो ये कि टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, वहीं दूसरा ऑप्‍शन ये है कि दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी अपने साथ रख सकती हैं. अब सभी टीमें अपने अपने चार खिलाड़ियों की तय करने में जुटी हैं. वहीं टीमें ये भी प्‍लानिंग कर रही हैं कि वे कौन से खिलाड़ी ऑक्‍शन में जाकर खरीदेंगी.

Advertisment
Advertisment