आईपीएल का जलवा ही अलग है. इसे यूं ही दुनिया की सबसे बड़ी लीग नहीं कहा जाता. पिछले दो साल कोरोना महामारी के नाम रहे, लेकिन इसके बाद भी अभी तक आईपीएल की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है. बल्कि कोरोना के दौरान तो लोगों ने घर पर बैठकर आईपीएल के मैच भी खूब देखे. अब ये साल खत्म हो रहा है और साल 2022 का कुछ ही दिन बाद आगाज होने वाला है. इस बीच गू्गल इंडिया ने बता दिया है कि साल 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया. Google India के अनुसार भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल सबसे ज्यादा सर्च किया गया. हालांकि इस दौरान आईसीसी टी20 विश्व कप 2021, यूरो कप, कोपा अमेरिका, टोक्यो ओलंपिक 2020 भी खूब सर्च किया गया. इससे समझा जा सकता है कि खेल को लेकर भारतीय और दुनियाभर के लोग कितना उत्साहित रहते हैं.