आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का मंच फरवरी में फिर से सजेगा. दुनियाभर के खिलाड़ी आएंगे और उसके बाद मोटी मोटी बोली उनके ऊपर लगेगी. जो खिलाड़ी रिटेन हो गए हैं, उनकी तो चांदी है, क्योंकि उन्हें पहले ही करोड़ों रुपये मिल गए हैं. लेकिन अब मेगा ऑक्शन के दिन कौन सा खिलाड़ी लाखों में सिमटकर रह जाएगा और कौन सा खिलाड़ी करोड़ों में जाएगा, ये अभी किसी को नहीं पता. इस बीच टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है कि वे कौन से खिलाड़ी को अपने पाले में करें. कौन से खिलाड़ी का नाम पुकारा जाए तो वे उसे लेने के लिए अपना खजाना खोल देंगी. इन्हीं में से एक टीम है, एमएस धोनी की कप्तान वाली सीएसके, यानी चेन्नई सुपरकिंग्स. सीएसके अब तक चार बार आईपीएल जीत चुकी है और अभी भी वही टीम चैंपियन है. क्रिकेट फैंस की सबसे ज्यादा नजर इसी टीम पर रहती है.