मेगा ऑक्शन होने में बस गिनती के दिन बचे हैं ऐसे में सभी टीमें अपना अपना समीकरण बैठाने में लगी हैं. मुंबई इंडियंस भी मेगा ऑक्शन की तैयारी में जुटी है. इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों से संबंधित सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा है, जिसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिया. आइये जानते हैं क्या हो मामला. दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पूछा कि अगले सीजन में कौन सा सुपर स्टार अपने टैलेंट से भरे बैग के साथ मुंबई इंडियंस से जुड़ेगा. इस सवाल के साथ ही मुंबई इंडियंस ने एक नीले रंग के ट्रवेल बैग की तस्वीर शेयर की है. इस बैग पर मुंबई इंडियंस का सिंबल है और एक प्रश्नचिन्ह बना हुआ है.