News Nation Logo

IPL 2022 : CSK और एमएस धोनी के चहेते ने 5 मैचों में लगाए 4 शतक, बाकी सब पीछे

Updated : 27 December 2021, 11:20 PM

आईपीएल 2022 की तैयारियां एक बार फिर जारी हैं. मेगा ऑक्‍शन की तारीखें सामने आ गई हैं. बीसीसीआई की ओर से ऐलान किया जाना बाकी है. इस बीच सभी टीमें अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. आठ पुरानी टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है, अब जब भी मेगा ऑक्‍शन होगा तो टीमें नई खरीदारी करती हुई नजर आएंगी. खास बात ये है कि बीसीसीआई ने भले टीमों को अपने चार चार खिलाड़ी रिटेन करने की परमीशन दी हो, लेकिन कुछ टीमों ने इससे भी कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इस वक्‍त आईपीएल की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स है और एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके ने अपने पूरे चार खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इस बीच एमएस धोनी की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन किया, जो रिटेन होने के बाद और भी ज्‍यादा रंग में आ गया. उसने पांच मैचों में चार शतक ठोककर साबित कर दिया कि टीम ने उसे क्‍यों रिटेन किया है. हम बात कर रहे हैं सीएसके के सलामी बल्‍लेबाज रितुराज गायकवाड की.