New Update
#IPL #IPLMegaAuction2022 #CSK #Dhoni #RuturajGaikwad #DeepakChahar
Advertisment
आईपीएल शुरू होने ही वाला है सभी मैच मुंबई और पुणे में 26 मार्च से होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले csk को बड़ा झटका लगा गया है. और यह झटका एक नहीं दो है. दरअसल बात यह है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए. इससे भारतीय टीम की भी टेंशन बढ़ी तो साथ ही csk भी परेशान है. 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में दीपक को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा था.