आईपीएल 2021 के पहले मैच के लिए सभी टीमें लगभग तैयार हैं. इस बार दिल्ली कैपिटल्स नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने जा रही है. श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया गया है. 10 अप्रैल को जब दिल्ली कैपिटलस का मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा तो ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी का डेब्यू करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में कई टीमों की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ भी इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन वे केवल एक खिलाड़ी की हैसियत से खेलेंगे. सवाल ये भी है कि क्या स्टीव स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. इस पर दिल्ली कैपिटल्स के कोच और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी बात रखी है.