आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन का रास्ता अब साफ हो गया है. अब इसमें किसी तरह की कोई अड़चन नजर नहीं आ रही है. आईपीएल 14 का दूसरा सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस दिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल के आयोजन को लेकर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे थे, जब से इंग्लैंड गई टीम इंडिया के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. हालांकि अब सब कुछ ठीक बताया जा रहा है. यानी आईपीएल का दूसरा सीजन होगा और उसी तरह का रोमांच एक बार फिर देखने के लिए हमें मिलने वाला है.