दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई देशों के खिलाड़ी खेलते हैं. इस बार आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था और 1114 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था. उसके बाद 291 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड , नेपाल समेत श्रीलंका के खिलाड़ियों का नाम था. हालांकि कुछ खिलाड़ी को खरीददार मिला जबकि कुछ बिना बिके ही रह गए. सबसे महंगे खिलाड़ी इस बार क्रिस मोरिस बिके जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं अब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है.