चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में तीन बार खिताब जीता है लेकिन पिछले साल वो प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी. आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स पहली टीम थी जिन्होंने अपने कैंप लगाया था. अब चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई पहुंच गई है जहां वो अपने कैंप की प्रैक्टिस कर रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनके सभी खिलाड़ी अब जुड़ गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के मैदान पर होने वाला है. इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स पर फैंस की खासी निगाहें होंगी.