IPL 2021: बिना एक भी मैच खेले Points Table में क्यों टॉप पर है CSK

author-image
newsnation desk
New Update

चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के इतिहास में हमेशा से सबसे मजबूत टीम माना गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम एस धोनी की कप्तानी में तीन बार खिताब जीता है. साल 2019 में उन्हें खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और साल 2020 में टीम प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि अब साल 2021 के लिए धोनी ब्रिगेड पूरी तरह से तैयार है. चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले साल प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर थी. माही आर्मी के 12 अंक थे जो उन्होंने छह मैच जीतकर हासिल किए थे. 2021 आईपीएल शुरू नहीं हुआ है लेकिन प्वाइंट्स टेबल सामने आ गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स अभी से टॉप पर है.

Advertisment
Advertisment