भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी शुक्रवार से होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले रद कर दिया गया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बीसीसीआई से चर्चा करने के बाद ईसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आज से ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला रद किया जाता है. बयान में कहा गया है कि कैंप में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण भारत मैदान में टीम उतारने में असमर्थ है. हम प्रशंसकों और साझेदारों से माफी मांगते है, जो हमें पता है कि इस फैसले से उन्हें कितना दुख होगा. आगे की जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी. बताया तो यही जा रहा है कि कोरोना के कारण सीरीज रद हुई है, लेकिन इसके पीछे कहीं न कहीं आईपीएल का कारण बताया जा रहा है.