IPL 2021 New Rules :आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. एक बार फिर आईपीएल का कारवां यूएई जा रहा है और इसके लिए टीमों ने यूएई जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. अगले हफ्ते से टीमों के खिलाड़ी और बाकी स्टाफ यूएई के लिए उड़ान भरना शुरू कर देगा. आईपीएल के अब 31 मैच बचे हुए हैं और पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. पहला ही मैच पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. इस बीच आईपीएल के दूसरे फेज को लेकर एक नया नियम सामने आया है. जो आपने आप में अजब गजब टाइप का है और हो सकता है आपको हैरानी भी हो. आईपीएल ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शायद ये नियम पहली बार लागू हो रहा है.