आईपीएल 2021 का रण चल रहा है. आईपीएल का चुंकि ये दूसरा फेज है और इसमें आधे ही मैच होने थे, इसलिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस बीच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सीएसके इस साल प्लेआफ्स में जाने वाली टीम बन गई है. टीम के नाम के आगे अब बड़ा सा Q भी लिख दिया गया है. गुरुवार को सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीएसके ने जीत हासिल कर आगे का सफर पक्का कर लिया है. इसी मैच में टीम इंडिया के नए मेंटॉर और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कुछ नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.