आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 14 करोड़ 25 लाख के बिकने वाले ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो एक बार फिर से देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टी-20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीदें थी लेकिन चौथे टी-20 में उनका बल्ला शांत रहा. पहले टी-20 में मैक्सवेल सिर्फ एक रन बना पाए थे. इसके बाद दूसरे टी-20 में उनका बल्ला सिर्फ तीन रन बना पाया. हालांकि तीसरे टी-20 में उनके बल्ले से 70 रन निकले लेकिन चौथे टी-20 में वो 18 रनों पर ढेर हो गए. जिसके बाद एक बार फिर से मैक्सवेल के की फॉर्म पर सवाल खड़े हो गए हैं.