आईपीएल 2021 में कुछ दिन रह गए हैं और उसके बाद क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज हो गया जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक होगा. इस लीग का आयोजन भारत में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आयोजित कराए जाएंगे. आईपीएल का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नई में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स पहली टीम थी जिन्होंने अपना कैंप शुरू किया लेकिन अब दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने कैंप की तैयारी शुरू कर दी है.