IPL 2021 : CSK ने कैसे पलट दी बाजी, KKR ने कर दी ये गलती, जानिए 5 कारण

author-image
Pankaj Mishra
New Update

आईपीएल 2021 में आज दिन में दो विश्‍व विजेता कप्‍तानों के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने के लिए मिली. आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी उस वक्‍त भी टीम के कप्‍तान थे, जब भारत ने साल 2011 में वन डे विश्‍व कप जीता था. वहीं इयोन मोर्गन इस वक्‍त इंग्‍लैंड की उस टीम के कप्‍तान हैं, जिसने साल 2019 में 50 ओवर का विश्‍व कप जीता था. जब दो ऐसे कप्‍तान मैदान पर होते हैं तो मैच का फैसला आखिरी गेंद पर होना चाहिए और अच्‍छी बात ये रही कि हुआ भी ऐसा ही. 20-20 ओवर दोनों टीमों ने खेले और सीएसके आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. ये मैच कभी इधर तो कभी उधर होता रहा. यहां तक कि 19.5 ओवर तक किसी को भी पता नहीं था कि मैच कहां जाएगा. कभी केकेआर आगे तो कभी सीएसके. लेकिन एक बार फिर आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोला. लेकिन मैच केकेआर की पकड़ से दूर कैसे चला गया और सीएसके ने मैच में बाजी कैसे मार ली, चलिए आपको बताते हैं.

Advertisment
Advertisment