आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा. इस दिन मुंबई इंडियंस और आरसीबी में मुकाबला होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब तक रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है, वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथ अभी तक खाली हैं. पहले ही मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने सामने होंगे, ऐसे में आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर होगा. इस बीच आरसीबी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिससे विराट कोहली ने जरूर कुछ राहत की सांस ली होगी.