आईपीएल 2021 का पहला मैच अब से चार दिन बाद खेला जाएगा. नौ अप्रैल को आईपीएल 14 का उद्घाटक मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होगा. हालांकि इस बीच अचानक से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है. कई खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं दूसरी मुश्किल ये भी है कि मुंबई में भी कोरोना वायरस के कई नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां आईपीएल का दूसरा मैच यानी दस अप्रैल को मैच खेला जाना है. हालांकि इन सब खराब खबरों के बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. खास तौर पर ये खबर मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अच्छी है.