IPL के इतिहास में पहली बार एक साथ 2 मैच, जानिए कहां दिखेगा कौन सा मैच

author-image
Pankaj Mishra
New Update

आईपीएल 2021 में आज आखिरी लीग मैच है. यानी आज के बाद लीग मैच नहीं होंगे और इसके बाद पक्‍का हो जाएगा कि कौन सी चार टीमें प्‍लेऑफ्स में पहुंची हैं और कौन सी चार टीमें बाहर हो गई हैं. आज का दिन इसलिए तो खास है ही, लेकिन आज का दिन इसलिए ज्‍यादा खास है, क्‍योंकि आज वो होने वाला है, जो आईपीएल के करीब 14 साल के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ. आज आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे, वैसे तो आईपीएल में डबल हेडर की परम्‍परा लंबी रही है, लेकिन जब भी दो मैच होते हैं तो एक मैच दिन में और दूसरा मैच शाम को होता है, लेकिन आज ऐसा नहीं होगा. आज एक ही वक्‍त में एक ही साथ दो दो मैच खेले जाएंगे. यानी एक ही समय में टॉस होगा और एक ही समय में मैच चल रहा होगा. ऐसा अभी तक भी नहीं हुआ. आज एक मैच विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी और रिषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच होगा. वहीं दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. वैसे तो आईपीएल में आज का मैच और भी खास हो जाता, अगर टॉप की चार टीमें सामने न आ गई होती, लेकिन माना जा रहा है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और आरसीबी के अलावा प्‍लेऑफ्स में पहुंचने वाली केकेआर चौथी टीम होगी, लेकिन इस पर मोहर लगना अभी बाकी है. तो चलिए आज के इस वीडियो में हम आपको ये बताएंगे कि आईपीएल के किस मैच को आप किस चैनल पर देख सकते हैं, ताकि आपकी पसंद का मैच छूट न जाए.

Advertisment
Advertisment